Best Emotional Sad Life Quotes In Hindi|Sad Shayari In Hindi in 2024

नमस्कार दोस्तों, हम यह आशा करते हैं कि आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. इस ब्लॉग  में हम आपके लिए लेकर आए है Sad Life Quotes In Hindi जो आपके दिल को छू जाएँगे।

दोस्तों, हर इंसान की ज़िन्दगी में कभी खुशी तो कभी ग़म आते रहते हैं। जैसे दिन के बाद रात आती है, वैसे ही जिंदगी में खुशी और दुःख भी साथ-साथ चलते हैं। 

दुःख हमें सिखाता है कि ज़िन्दगी हमेशा हमारी मर्जी से नहीं चलती और कुछ हालात तो ऐसे होते हैं, जिनसे न चाहते हुए भी हमें गुज़रना पड़ता है।

Sad Life Quotes ऐसे होते हैं जो हमारे दिल के दर्द को बयां करते हैं। जब हमें लगता है कि हम अकेले हैं, तब ये Quotes हमारी भावनाओं को सही शब्दों में ढालकर हमें थोड़ा सुकून देते हैं। 

कई बार, ये शब्द हमारे उस दुःख को समझने में मदद करते हैं, जिसे हम खुद भी ठीक से नहीं समझ पाते।

इस ब्लॉग में हम आपके लिए कुछ ऐसे गहरे और महत्वपूर्ण Sad Life Quotes In Hindi लाए हैं जो आपके दिल को छू जाएंगे और आपको यह एहसास दिलाएंगे कि आप अकेले नहीं हैं।

Read This Also: 121+ Best Inspiring Reality Life Quotes In Hindi With Images  

Sad Shayari In Hindi For Life

sad shayari in hindi for life

जिंदगी में गम है, गम में दर्द है,
दर्द में मज़ा है, और मज़े में हम है !

वो दौर भी आया जिन्दगी मे, जब
मुझे अपनी पसंद से ही नफरत हो गई !

किसी ने क्या खूब कहा है..
मुहब्बत नही, यादें रुलाती है !

कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक़्त का सफ़र,
एक गहरी सी खामोशी है, खुद के ही अंदर !

जिसने भी कहा हैं, सच ही कहा हैं,
सुकून तो मरने के बाद ही आता हैं..!

Read This Also: 101 Best Heart Touching Love Quotes In Hindi (2024)

Life Depression Sad Shayari

life depression sad shayari

ना जाने क्या लिखा है तक़दीर में,
जिसे भी चाहू वो दूर हो जाता है !

ये दुनियाँ हैं जनाब, यहाँ
अपने ही अपनो को ‘धोखा देते हैं।

जिसको जितनी ज़रूरत थी वो उतना ही मेरे साथ चला,
सुबह मैं काफ़िला लेकर चला था, शाम को अकेला लौटा.!!

एक ही शख़्स को ढूंढती है ये निगाहें साहब,
ये वो प्यार नहीं, जो हर किसी से हो जाए..!!

न जाने किस दरबार का चिराग़ हूँ मैं !
जिसका दिल करता है, जलाकर छोड़ देता है !!

मेरे दिल का हाल, हर एक को
समझाना मेरे बस की बात नहीं..!

Read This Also: Best 107+ Life Reality Motivational Quotes In Hindi 

Sad Thought About Life In Hindi

sad thought about life in hindi

जो दिल मे है,
ओ नसीब मे नही होती है!

हमें पता था तुम्हारी मोहब्बत में ज़हर है,
लेकिन पिलाने में इतना प्यार था, कि हम ठुकरा ना सके.!!

जब किस्मत और हालात खराब हो तो,
बहुत कुछ सुनना और सहना पडता है!!

वो दौर भी आया जिन्दगी मे जब मुझे
अपनी पसंद से ही नफरत हो गई..!!

दिल तकलीफ में है और,
तकलीफ देने वाले दिल में..!

दुख जब अंदर से मारने लग जाता है,
तब चेहरे पर दिखना बंद हो जाता है!!

Alone Life Sad Shayari Hindi

alone life sad shayari hindi

कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक़्त का सफ़र,
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर !!

कोई किसी का नही होता,
यहां जब दिल भर जाता है तो लोग
याद करना भी भूल जाते है..!

बहुत अच्छे होकर भी आप, हर किसी के लिए अच्छे नही हो सकते,
कही बुरे बना दिए जाते है, तो कही बुरे साबित कर दिए जाते है..!!

वो वक़्त गुज़रे थे तेरे साथ,
काश ज़िन्दगी उतनी ही होती..!

जो मेरे बिना खुश है..
मैं उसे क्यूं परेशान करु..!

Emotional Sad Shayari In Hindi For Life

emotional sad shayari in hindi for life

किसी की इतनी भी परवाह मत करो,
कि वो लापरवाह हो जाये”..!!

अक्सर वही दिए हाथ जला देते हैं
जिनको हम हवा से बचा रहे होते हैं.!!

बात करूं तो बहस, चुप रहूं तो घमंड,
आजकल हमारी जिंदगी कुछ एसी चल रही है !

सपने ना जाने कितने टूटे मगर
हमने देखना नहीं छोड़ा।

मेरी मुस्कान चली गई है कहीं
पता नही कब तक लौटेगी..!

Broken Life Quotes In Hindi

broken life quotes in hindi

हम किसी को जबरदस्ती
अपना नहीं बना सकते..!

रिश्तों के बाजार में वही व्यक्ति हमेशा अकेला रह जाता है,
जो दिल और जुबान दोनों से साफ होता है !

किसी ने विश्वास तोडा, किसी ने दिल
और लोगों को लगता है, कि बदल गये हम.!!

नरम दिल से पत्थर दिल बनने
का सफर, आसान नहीं होता।

खामोश हूँ तो बस तेरी खुशी के लिए,
ये मत समझना कि मेरा दिल नहीं दुखता.!

Sad Girl Quotes About Life In Hindi

sad girl quotes about life in hindi

सब की असलियत से वाकिफ़ है हम..
ख़ामोश जरूर हैं लेकिन अंधे नहीं..!!

अपना वो होता है जिसके साथ बातें
खुलकर की जा सके, ना कि संभल कर..!

जिन्दगी एक ऐसे शख्स से जरूर मिलवाती है जो
अच्छी खासी जिंदगी का सत्यानाश कर देता है..!

ना जाने आखिर इतना दर्द क्यों देती है ये मोहब्बत
हँसता हुआ इंसान भी, दुआओ में मौत मांगता है..!

हर ख्वाहिश, हर ख्वाब हर अरमान पूरे कहाँ होते हैं,
जो हमारे लिए ज़रूरी हैं, हम उनके लिए ज़रूरी कहाँ होते हैं।

आन्सु भी आते हैं, दर्द भी छुपाना पड़ता है…
ये जिंदगी है साहब यहां जबरदस्ती भी
मुस्कुराना पडता है….!!

Alone Sad Life Quotes In Hindi

alone sad life quotes in hindi

अकेले रहने का अलग ही सुकून है,
न किसी के आने की खुशी, न किसी के जाने का गम ।।

एक हद तक दर्द सहने के बाद,
इंसान ख़ामोश हो जाता है, और फिर ना वो किसी से
शिकायत करता है और ना ही किसी से उम्मीद रखता है..!

जिंदगी रुलाती भी उन्ही को है,
जो हंसते हुए बहोत अच्छे लगते है..!

अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है, जो
जिंदगी में सही फैसलों को चुनता हैं..!

बिना आवाज किए रोना,
रोने से भी ज्यादा दर्द देता है..!!

निष्कर्ष

Sad Life Quotes In Hindi  हमें यह एहसास दिलाते हैं कि जीवन का दुःख भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। ये Quotes हमारी उन भावनाओं को शब्द देते हैं, जिन्हें हम कभी-कभी समझा नहीं पाते या किसी से कहने में कठिनाई महसूस करते हैं।  दोस्तों,अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो, तो कृपया इसे शेयर करें और अपने विचार कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद!