जय श्री कृष्णा दोस्तों,
आपका स्वागत है! एक नए ब्लॉग में जहां हम Lord Krishna Quotes In Hindi पर बात करेंगे। ये Quotes न केवल आध्यात्मिक ज्ञान देते हैं, बल्कि हमें जीवन में सही दिशा और प्रेरणा भी देते हैं।
भगवान श्रीकृष्ण, जिन्हें हम प्यार से ‘कृष्ण कन्हैया’, ‘गोपाला’ और ‘मुरलीधर’ के नाम से भी जानते हैं, हिंदू धर्म के प्रमुख देवताओं में से एक हैं।
भगवान श्रीकृष्ण का जीवन, उनकी लीलाएं, और उनके उपदेश सभी के लिए जीवन की दिशा और प्रेरणा का स्रोत हैं, जो हर किसी को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
भगवद गीता में भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश अर्जुन के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं, जो जीवन के हर पहलू को समझने में मदद करते हैं।
यहाँ हम भगवान श्रीकृष्ण के कुछ महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक Quotes को साझा कर रहे हैं, जो हमारे जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता ला सकते हैं और हमें प्रेरित कर सकते हैं।
Read This Also: 111+ Best Attitude Quotes In Hindi, बेस्ट एटीट्यूड कोट्स हिंदी में
Krishna Motivational Quotes In Hindi
श्री कृष्ण कहते हैं,
धैर्य रखिए, सही समय आने पर आपके पास वह
सबकुछ होगा जिसके लिये अपने मेहनत किया था..!!
जीवन हो या युद्ध सफलता केवल तीन
शस्त्रों से प्राप्त होती है धर्म, धैर्य, और साहस..!!
चाहे कितनी ही पीडा तुम भोग रहे हो.
तुम्हारे ही निर्णय का फल है और जिस दिन
तुम निर्णय बदलोंगे. उसी दिन जीवन बदल जाएगा।
सब कुछ हारने पर भी अगर फिर से लड़ने की मन में इच्छा प्रकट हो
तो समझ लेना ईश्वर आपकी मदद करने जा रहे हैं।
भगवान श्री कृष्ण ने एक बार कहा था की अच्छे इन्सान
के साथ बुरा भी उसके ‘अच्छे’ के लिए होता है..!!
Read This Also: Best 107+ Life Reality Motivational Quotes In Hindi
Sri Krishna Quotes In Hindi
श्रीकृष्ण कहते है कि…
सामने चाहे हज़ार हो किंतु अगर तुम सही हो तो
फिर किसी भी हाल मे झुकना मत, तुम्हारी रक्षा मै स्वयं करुगा ॥
तू करता वही हैं, जो तू चाहता हैं,
होता वही है जो मैं चाहता हूँ,
तू वही कर जो मैं चाहता हूँ,
फिर होगा वही, जो तू चाहता हैं।
कोई भरोसा तोड़े तो उसका भी धन्यवाद करें,
वह हमें सिखाता है की भरोसा बहुत सोच समझकर करना चाहिए।
यहां असंभव कुछ नही होता या तो
आपकी संगति बुरी है या आपका कर्तव्य ।।
भगवान श्री कृष्ण कहते है,
जो आपके पास है, आपका संसार है,
उसमें खुश रहना सीखिए… क्यूंकि भले ही आप मानते होंगे की आप संसार के लिए
कुछ नहीं पर कुछ लोगों के लिए आप पूरा संसार है !
मनुष्य के दृढ़ संकल्प के आगे
कुछ भी असंभव नहीं..!!
Read This Also: Best 109+ Heart Touching, Inspirational Good Morning Quotes In Hindi
Beautiful Krishna Quotes In Hindi
सच्चे रिश्ते कुछ कुछ नहीं मांगते,
सिवाय वक्त, साथ, और इज्जत के।
दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं हैं,
खुद को समझ लिया तो हर समस्या का समाधान मिल जाता है।
अपना-पराया, छोटा-बड़ा, मेरा-तेरा
ये सब अपने मन से मिटा दो, और
फिर सब तुम्हारा हैं और तुम सबके हो।
जब कोई हाथ और साथ दोनों ही छोड़ देता है,
तब कुदरत कोई न कोई उंगली पकड़ने वाला भेज देता है,
उसी का नाम ‘कान्हा’ है..!!
चुप रहने से बड़ा कोई जवाब नहीं,
और माफ कर देने से बड़ी कोई सजा नहीं.!!
Read This Also: 101 Best Heart Touching Love Quotes In Hindi (2024)
Krishna Quotes On Truth In Hindi
झूठ किसी भी संबंध का अंत करने में अहम भूमिका निभाता है,
क्योंकि सच आज नहीं तो कल सामने आ ही जाता है।
जिद, गुस्सा, गलती, लालच और अपमान
खर्राटों की तरह होते है, जो दूसरे करे तो चुभते है,
और स्वयं करे तो एहसास तक नहीं होता..!
जो व्यक्ति सुख और दुख की चिंता किए बिना
सही कर्म करता है वही केवल मुझे प्राप्त कर पाता है ।।
अहंकार में डूबे इंसान को ना तो खुद की गलतियां
दिखाई देती है और ना दूसरों की अच्छी बात ।
जैसे तेल समाप्त हो जाने पर दीपक बुझ जाता है,
उसी प्रकार कर्म के क्षीण हो जाने पर भाग्य भी नष्ट हो जाता है।
Krishna Quotes On Life In Hindi
इंसान हमेशा अपने भाग्य को कोसता है,
ये जानते हुए भी की भाग्य से भी ऊंचा
उसका कर्म है जो उसके स्वयं के हाथों में है।
श्रीकृष्ण कहते है कि…
सामने चाहे हज़ार हो किंतु अगर
तुम सही हो तो फिर किसी भी हाल मे
झुकना मत, तुम्हारी रक्षा मै स्वयं करुगा ॥
सबको अपना जीवन बदलने के लिए समय मिलता है
पर समय बदलने के लिए दोबारा जीवन नहीं मिलता।
मन के सारे राज हर किसी को बताना अनुचित है
क्यूंकि कब मित्र शत्रु बन जाये कह नही सकते।
कभी भी अपनी हार मानने से पहले
एक आखिरी प्रयास जरूर कर लेना क्योंकि
उस समय आपके प्रयास के साथ साथ आपका
अनुभव भी आपका साथ देगा और आप जरुर सफल होंगे।
Krishna Positive Quotes In Hindi
जो भाग्य में है वो भाग कर आएगा,
जो भाग्य में नही है वो आकर भी चला जायेगा,
इसलिए बेहिसाब हसरतें ना पालिये, जो मिला है उसे संभालिये।
श्री कृष्णा कहते है
हद से ज्यादा सीधा साधा होना भी ठीक नहीं है क्योकि
जंगल में सबसे पहले सीधे साधे पेड़ो को ही काटा जाता है
और तेढे पेड़ो को छोड़ दिया जाता है।
मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है क्योंकि
वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं।।
जो लोग तुम्हारी बूराई करते हैं ! करेंगे चाहे तुम अच्छा करो या बुरा..
इसलिए शांत रहकर अपना कर्म करते रहो… निदा से मत घबराओ
निदा उसी की होती है! जो जिंदा है!…. मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है.!
कौन क्या कर रहा है, कैसे कर रहा है और क्यों कर रहा है।
इन सब से आप जितना दूर रहेंगे उतना ही आप खुश रहेंगे।
Krishna Best Quotes In Hindi
किसी के साथ गलत करके अपनी बारी का इंतजार जरूर करना
क्योंकि समय के पास हर किसी के कर्मों का हिसाब हैं!!
जो चीज़ गलत है वो गलत है,
चुप रहकर कायर बनने से अच्छा है
कि वहाँ बोलकर बुरे बन जाओ.!
जिस रिश्ते की शुरुआत स्वार्थ से हो
वह रिश्ता कभी सफल नहीं हो पाता,
और जिस रिश्ते की शुरुआत प्रेम से हो
उस रिश्ते को दुनिया की कोई भी ताकत नहीं तोड़ सकती।
दुसरो के बारे में उतना ही बोलो
जितना खुद के बारे में सुन सको.!
जो अच्छा लगे उसे ग्रहण करो और जो बुरा लगे उसका
त्याग करो फिर चाहे वह विचार हो कर्म हो, या मनुष्य ।।
Krishna Gita Quotes In Hindi
गीता में कहा गया है
कि जब सत्य की असत्य से लड़ाई होगी तो
सत्य अकेला खड़ा होगा और असत्य की फौज
लंबी होगी क्योंकि असत्य के पीछे मूर्खी का झुंड भी होगा..!!
गीता में कहा गया है
मूर्खा को कभी भी भूलकर भी ज्ञान नहीं देना चाहिए,
वो उनके लिए विष के समान कड़वा होता है।
क्रोध से मनुष्य का विवेक भ्रमित हो जाता है,
जिससे फल स्वरूप उसकी बुद्धि नष्ट हो जाती है और
बुद्धि का नाश हो जाने पर मनुष्य खुद का नाश कर बैठता है।
प्रशंसा चाहे कितनी भी करो किंतु,
अपमान बहुत ही सोच समझकर करना चाहिए,
क्योंकि अपमान वह ऋण है,
जो हर कोई अवसर मिलने पर ब्याज सहित ज़रूर चुकाता है।
किसी के कहने से यदि अच्छा या बुरा होने लगे,
तो ये संसार या तो स्वर्ग बन जाये या पूरी तरह से नर्क,
इसलिए ये ध्यान मत दो की कौन क्या कहता है,
बस वो करो जो अच्छा है और सच्चा है।
Radha Krishna Motivational Quotes In Hindi
प्रतीक्षा करना शुद्ध प्रेम की निशानी है,
जो प्रतीक्षा कर सकता है वही प्रेम को निभा सकता है.!
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है…!
आप कब सही थे… इसे कोई याद नहीं रखता।
लेकिन आप कब गलत थे… इसे सब याद रखते हैं।
जो भी बोले सोच समझ कर ही बोले
क्योंकि बोलने से पहले शब्द मनुष्य के वश में होते हैं,
परन्तु बोलने के बाद मनुष्य शब्दों के वश में होता है.!!
” सब्र करना सीख लो, क्योंकि जब भी तुम्हारा
वक्त आएगा तो बिना मांगे सब मिल जाएगा…!!”
Radha Krishna Quotes In Hindi
कृष्ण के बिना राधा का नाम अधूरा है,
प्रेम का सच्चा उदाहरण यही है।
कृष्ण के प्रेम में राधा ने अपना सब कुछ
खो दिया, फिर भी सब कुछ पा लिया।
“तु हर साँस के साथ याद आता है “कान्हा” “अब तु ही बता”
तेरी याद को रोक दूँ या अपनी साँस को.. !
कृष्ण ने पूछा.. इतना क्यूं चाहती हो मुझे,
राधा ने कहा.. प्रेम के सेतु में कभी हेतु नहीं होता..!
प्यार सबको आजमाता हैं,
सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम,
एक राधा को तरस जाता हैं।
True Love Radha Krishna Quotes In Hindi
कृष्ण ने राधा से पूछा:-ऐसी एक जगह बताओ.. जहाँ में नहीं हूँ?
राधा ने मुस्कुराके कहा, बस मेरे नसीब में….!
जिसमें प्रेम हो वह हर रिश्ता एक बंधन है,
वरना यूं ही नहीं राधे के साथ देवकी नंदन है..!
स्त्री के प्रेम में जिद ना होती तो आज
मंदिर में कृष्ण के बाजू में राधा ना होती.!!
जब कोई हाथ और साथ दोनों ही छोड़ देता है,
तब कुदरत कोई न कोई उंगली पकड़ने वाला
भेज देता है, उसी का नाम ‘कान्हा’ है !
प्रेम जिद से नहीं किस्मत से मिलता है
वरना… पुरी दुनिया का मालिक अपनी राधा के बिना
नही रह सकता ! प्रेम की बस शुरुवात होती है प्रेम का कोई अन्त नही होता !
Krishna Quotes In Hindi For Love
प्रेम वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए
प्रेम वो है जो दिल निभाया जाए..!!
जिनके साथ बात करने से ही खुशी दोगुनी
और दुःख आधा हो जाए वो ही अपना है।
इंसान चाहे कितना भी खुश क्यूँ ना हो
लेकिन जब वो अकेला होता है तो वो सिर्फ
उस इंसान को याद करता है
जिसे वो दिल से प्यार करता है..!!
जिससे मिलने के बाद जीने की उम्मीद
बढ़ जाएगी, समझना वो ही प्रेम है।
“किसी को चाहने से पहले खुद को खोने की तैयारी कर लेना,
प्रेम पाना तभी संभव है जब तुम खुद को खोने को तैयार हो जाओ.!
रिश्ता, दोस्ती और प्रेम उसी के साथ रखना
जो तुम्हारी हसी के पीछे का दुख, गुस्से के पीछे का प्यार
और मौन के पीछे की वजह समझ सके।
मेरे अधूरे प्रेम ने मुझे बस यह सिखाया है
कि प्रेम करना, प्रेम पाने से बड़ी चीज़ होती है !
सृष्टि में एक प्रेम ही है, जो लाख प्रयत्न करो
खत्म करने का वो बढ़ता ही जाता है..!!
Krishna Love Quotes In Hindi
यदि मेरे हृदय में प्रेम है तो यह संपूर्ण संसार
मुझे प्रेम से भरा हुआ दिखेगा।
कृष्ण का प्रेम एक समुद्र की तरह है आप इसकी
शुरुआत देख सकते हैं लेकिन इसका अंत नहीं. !
प्रेम तो वो जरिया है..
जिससे परमात्मा को गले लगाया जा सकता है.!!
प्रेम कभी अपनी जरूरत पूरी करने के लिए नही होता,
प्रेम हमेशा एक दूसरे के सुख दुख में साथ,
और भावनाओ को समझने के लिए होता है !!
किसी से प्रेम….. करने की कोई वजह नहीं होती,
प्रेम तो सिर्फ प्रेम है, यदि वजह है तो वो प्रेम नहीं पसंद है !!
प्रेम क्या है ?
पाने की कोई चाहत न हो फिर भी खोने का भय बना रहे
उसे कहते हैं प्रेम !
दो तरफा सच्ची मुहोब्बत मिलना
इस दुनिया का सबसे मेहंगा तोहफा है।
निष्कर्ष
अंत में, श्री कृष्ण के विचार हमें जीवन के महत्वपूर्ण सबक सिखाते हैं और हमें प्रेरित करते हैं। इन विचारों को अपनाकर, हम खुद को और दूसरों को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं।
आशा है कि ये Lord Krishna Quotes In Hindi आपको पसंद आए होंगे। अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो, तो कृपया इसे शेयर करें और अपने विचार कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद!